Encrypting your link and protect the link from viruses, malware, thief, etc! Made your link safe to visit.

Definition of Tourism Geography in Hindi (पर्यटन भूगोल की परिभाषाएं)


Definition of Tourism Geography 

(पर्यटन भूगोल की परिभाषाएं)


पर्यटन को विभिन्न विद्वानों ने अपने-अपने तरीकों से परिभाषित करने की कोशिश की है जो निम्न प्रकार हैं-

हुन्जीकर एवं क्राफ (Hunziker and Krapf) के अनुसार,

पर्यटन उन समस्त तथ्यों तथा अप्रवासी लोगों के ठहरने तथा भ्रमण करने से उत्पन्न होने वाले सम्बन्धों तथा परिघटना का योग है। जिसमें लोगों का प्रवास स्थायी आवासों में रहन नहीं होता है तथा वे किसी आर्थिक उपार्जन क्रिया से जुड़े नहीं होते हैं।

Tourism is the sum of phenomena and relationships arising from the travel and stay of non-residents in so far as they do not lead to permanent residence and are not connected with any earning activity. 

जिवाडिन जोविएक (Zivadin Joviac) के अनुसार, 


पर्यटन एक सामाजिक प्रवाहन है, जो आराम के साथ घरेलू चिन्ता से मुक्त करता है तथा सांस्कृतिक जरूरतों की सन्तुष्टि करने के उद्देश्य से जुड़ा होता है।

हरमन बी. स्कललोर्ड (Herman V. Schullord) के अनुसार, 

पर्यटन उन समस्त क्रियाओं का योग है जो आर्थिक प्रकृति का होता है। यह विदेशियों के देश, तथा प्रदेश के अन्दर एवं बाहर जाने, रुकने तथा प्रवेश से सीधे सम्बन्धित होता है।
Tourism is defined as the sum total of operations, mainly of an economic nature, which directly relates to the entry, stay, and movement of foreigners inside and outside a certain country, city, or region.

ब्रिटेन की पर्यटन संस्था (1976) के अनुसार, 

पर्यटन एक अस्थाई और लघु अवधि गतिविधि है| जिसमें लोग कुछ समय के लिए अपने कार्य-स्थलों, घरों, निवास स्थानों से बाहर निकलकर दूसरी जगह जाते हैं और वहाँ रहते हैं, काम करते हैं। इन स्थानों पर रुकने के दौरान उनकी गतिविधियाँ दिन के आगमन और सैर-सपाटे को भी शामिल किया जाता है।

इंग्लैण्ड की पर्यटन सोसायटी (1976) के अनुसार, 

पर्यटन लोगों का किसी बाहरी स्थान पर अस्थायी और अल्प कालिक गमन है जो प्रत्येक गंतव्य स्थान में रुकने के समय पर्यटक सामान्यतः यहाँ रहते हैं और कार्य करते हैं। इसमें समस्त उद्देश्यों के लिए गमन सम्मिलित है।

अलिस्टर (Alister) मैथियासन (Matheison) तथा जियोफ्रेवाल (Geoffrey wall) के मतानुसार, 

पर्यटन एक बहरूपीय तथ्य है जो स्थायी मकानों से बाह्य गन्तव्य स्थान को जाने और वहाँ रहने से सम्बन्धित होता है।
Tourism is a multifaceted phenomenon that involves movement to and stays in a destination outside the normal place of residence. 

Alest ने सन 1981 में यह परिभाषा प्रस्तुत की - 

घर के माहौल के बाहर होने वाली गतिविधियों को पर्यटन के रूप में परिभाषित किया जा सकता है। इन गतिविधियों का चुनाव लोग अपनी रुचि से करेंगे। पर्यटन अपने घर से बाहर रात्रि ठहराव शामिल हो सकता है और नहीं भी।
Tourism may be defined in term of particular activities selected by choice and undertaken outside the home environment. Tourism may or may not involve over night stays away from home.  

के. के. कामरा (K. K. Kamra) एवं मोहिन्द्र चन्द (Mohinder chand) के अनसार 

पर्यटन एक बहु-आयामी, बहु-पक्षीय प्रकृति की गतिविधि है। जिसमें अनेक प्रकार की आर्थिक गतिविधियों का सम्मिश्रण एवं बहुत से व्यक्तियों का जुड़ाव होता है। जिसमें मेजबान अतिथि, व्यापारी, संगठन, स्थान आदि सम्मिलित होते हैं। इन सबकी क्रियाएँ भ्रमण को एक अनुभव कुछ विशेषताओं के साथ प्रदान करती हैं।
Tourism is an activity of multi-dimensional, Multifaceted nature involving many lives and assorted economic activities. It can be regarded as a whole range of individuals (hosts and guests) business organizations and places (destination) Put togather in some characteristic manner to produce a travel experience.

लीग ऑफ नेशन्स (1937) के अनुसार, 


पर्यटन एक ऐसी सामाजिक प्रक्रिया है जिसमें एक व्यक्ति किसी देश में अपने निर्धारित कार्यक्रम के अलावा 24 घण्टे या उससे ज्यादा ठहरता है।

संयुक्त राष्ट्र के रोम सम्मेलन ने (International Official Union of Tour Operators IOUTO Rome) निम्न प्रकार परिभाषित किया है-

वह व्यक्ति जो अपने देश के पासपोर्ट सहित किसी दूसरे देश का भ्रमण करता है, 24 घण्टे से ज्यादा समय ठहरता है।
A person visiting in a country other than his usual residence on a foreign passport, staying at least 24 hours there, a journey with any specific purpose.

भारतीय पर्यटन विभाग (1971) ने विदेशी पर्यटकों को महत्व देते हुए कहा कि 


विदेशी पर्यटक वह व्यक्ति है जो भारत में वैध पासपोर्ट सहित 24 घण्टे या अधिक समय के लिए आकर ठहरता है और उसकी यात्रा का कोई एक उद्देश्य को सकता है।


Source : Rajeev Bansal's (SEPD)

ST