Encrypting your link and protect the link from viruses, malware, thief, etc! Made your link safe to visit.

Inter Relationships of Tourism in Hindi (पर्यटन का अन्तर्सम्बन्ध)

Inter Relationships of Tourism in Hindi (पर्यटन का अन्तर्सम्बन्ध)

Inter Relationships of Tourism in Hindi
पर्यटन का अन्तर्सम्बन्ध

1 .पर्यटन और मनोरंजन में अन्तर्सम्बन्ध (Inter-Relationships of tourism and Recreation)-विश्व के प्रायः सभी देशों में पर्यटन प्रमुख मनोरंजन व्यवसाय है। 

मनोरंजन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें सम्मिलित होने वालों को आनन्द की अनुभूति होती है। व्यक्ति प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक विशिष्ट अदुभुत् दृश्य को देखकर आश्चर्य में पड़ जाता है कि दुनिया के ये नायाब नजारे हमारी आँखों से ओझल हैं। 



उन्हें देखते ही मन प्रसन्न हो जाता है और आनन्द का अनुभव करता है। पर्यटन द्वारा प्राप्त मनोरंजन में गीत, संगीत, चित्रकला, नृत्य भू-दृश्य, वास्तुकला, तथा प्राकृतिक तथ्य शामिल हैं। 

मानव इन सभी तथ्यों का उपयोग पर्यटन के समय अपने मनोरंजन हेतु करता है। इसलिए कहा जा सकता है कि पर्यटन और मनोरंजन परस्पर सम्बन्ध रखते हैं। क्योंकि एक के बिना दूसरे की अनुभूति नहीं हो सकती है।

2. पर्यटन और अवकाश में अन्तर्सम्बन्ध (Inter-Relationships of Tourism and Leisure)-पर्यटन तभी सम्भव हो सकता है जब मानव के पास समय होगा। इसी कारण पर्यटन व्यवसाय छुट्टियों के दौरान अपनी उच्चतम सीमा को छूता है। छुट्टियों के समय में सभी पर्यटन स्थलों पर भीड़ बढ़ने लगती है। 

अवकाश या फुरसत (Leisure या free time) उस समय अवधि को कहा जाता है। जिसमें मानव व्यवसाय, कार्य, शिक्षा आदि से हटकर व्यतीत करता है। इसका तात्पर्य है कि पर्यटन के समय आनन्द लेने के अलावा उसके पास कोई काम नहीं होता है। 

इसलिए कह सकते है कि बिना अवकाश के मनोरंजन पर्यटन या भ्रमण सम्भव ही नहीं है। इसलिए पर्यटन और अवकाश एक-दूसरे से अत-सम्बन्धित हैं।

अतः हम यह कहते हैं कि बिना अवकाश के पर्यटन और बिना पर्यटन के मनोरंजन की अनुभूति नहीं हो सकती है। इसलिए ये आपस में एक-दसरे से जुड़े हुए हैं। क्योंकि एक तथ्य के अभाव में दूसरे तथ्य का कोई महत्व नहीं है। 


Source : Rajeev Bansal's (SEPD)

ST